लायन्स क्लब ने 52 महिलाओं के बीच किया सैनेटरी पैड वितरित

भागलपुर। स्वास्थ्य जीवन का अमूल्य धन है। स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए अतिआवश्यक है। कोरोना महामारी के समय लायन्स क्लब आफ भागलपुर वैसी महिलाओं को जिनके पास इतना संसाधन नहीं है कि अपने स्वास्थ्य के लिए भी खर्च कर सकें, उनके लिए महिला लायन सदस्यों के द्वारा सैनेटरी पैड वितरण का कार्य प्रत्येक माह किया जा रहा है। उक्त बातें सोमवार को लायन डॉ. सृष्टि अग्रवाल एवं लायन अनिता जालान ने अपने संयोजन में सैनेटरी पैड वितरण का कार्य करते हुए कही।
उन्होंने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया तथा 52 महिलाओं के बीच 208 सैनेटरी पैड वितरण किया गया। इसके साथ ही लायन्स क्लब आफ भागलपुर के सदस्यों ने कोविड महामारी के समय पर्यावरण की रक्षा हेतु अपने घरों में तथा आसपास लगभग 105 पौधे को लगाने का पुनीत कार्य किया, इसमें तुलसी, गिलोय, फल तथा मेडीकेटेड पौधे लगाए गए। पौधारोपण कार्य में लायन शंकर लाल जैन, अध्यक्ष लायन अमर नाथ चमडिया, सचिव लायन सीए अम्बरीष अग्रवाल शामिल थे।

About Post Author

You may have missed