January 26, 2026

सीतामढ़ी : रेलवे क्वार्टर में लाश मिलने से सनसनी, मृतक टेलीकॉम डिपार्टमेंट में था कार्यरत

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जंक्शन के रेलवे क्वार्टर में एक रेल कर्मी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक रेलवे के टेलीकॉम डिपार्टमेंट में बीते एक साल से कार्यरत था। मृतक की पहचान नरकटियागंज निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है।


मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे के टी10 नामक क्वार्टर से शव बरामद हुआ है। उसमें आग भी लगी है। क्वार्टर के अंदर एक स्कूटी भी जली हुई अवस्था में मिली है। मृतक के साथ उसका एक साथी प्रभात कुमार भी रहता था, जिसे पुलिस ने शक के आधार पर तत्काल हिरासत में ले लिया है। फिलहाल रेल पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है। हालांकि रेल डीएसपी इसे प्रथम दृष्टया हत्या ही मान रहे हैं, कारण की मृतक के सर के पीछे से खून का रिसाव हो रहा है।

You may have missed