September 17, 2025

रूपेश हत्याकांड : हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग, कहा- शराबियों को पकड़ने तक सीमित रह गई है पुलिस

पटना। पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर लोगों में गुस्सा है। हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी व बढ़ते अपराध के खिलाफ गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इसमें वामपंथी, छात्र संगठन में भीम आर्मी, छात्र राजद, एनएसयूआई सहित आम लोग सड़क पर उतरे थे।
सैकड़ों की संख्या में राजधानी के गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक पर प्रदर्शन कर रहे लोगों में छात्र भी शामिल थे, जो कि रूपेश सिंह की हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही साजिशकर्ता का चेहरा बेनकाब करने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन करनेवाले के हाथों में मशाल थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कैंडल मार्च भी किया। इनके प्रदर्शन की वजह से शाम में अशोक राजपथ जाम रहा। आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। प्रदर्शन में शामिल छात्रों का कहना था कि अपराधियों का मन बढ़ गया है। दिनदहाड़े लोगों की हत्या की जा रही है। आक्रोशित लोगों का कहना था कि अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है। पुलिस सिर्फ शराबियों को पकड़ने तक सीमित रह गई है। इनसे कमाने में लगी है। हर थाने की पुलिस की जांच करा लीजिए। सब पता चल जाएगा। लोगों ने कहा कि घटना हुए 72 घंटे से अधिक हो गए हैं, पर अभी तक कोई नहीं पकड़ा गया है।

You may have missed