राशि निकासी को लेकर ग्राहक सेवा केंद्रों पर लग रही ग्राहकों की भीड़, सोशल डिस्टेंस बना मजाक

मसौढ़ी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कोविड-19 राहत को लेकर धनजन योजना के ग्राहकों के खाते में भेजी गई राशि की निकासी को लेकर सोमवार को प्रखंड के विभिन्न ग्राहक सेवा केंद्रों पर ग्राहकों की अनियंत्रित भीड लगी रही और आपाधापी व्याप्त रहा। इस दौरान लॉक डाउन का जमकर उल्लघंन हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक धनजन योजना के ग्राहकों के खाते में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कोविड-19 राहत के तहत 5-5 सौ रूपए आया है। इसकी निकासी को लेकर सोमवार को प्रखंड के मेन रोड, पकरी, भैंसवां, देवरिया, भगवानगंज समेत अन्य विभिन्न ग्राहक सेवा केंद्रों पर ग्राहकों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी और अनियंत्रित रही। लॉक डाउन को लेकर वहां सोशल डिस्टेंस का भी अनुपालन नहीं हो पा रहा था। हालांकि ग्राहकों की भीड़ को देख कई केंद्रों पर चौकीदारों की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। इधर बैंक के शाखा प्रबंधकों के मुताबिक जनधन योजना में लाभुकों के खाते में भेजी गई उक्त राशि सभी ग्राहकों को उनके मनमुताबिक भुगतान नहीं किया जा सकता। बल्कि इसके लिए बारी-बारी से उनके खाते के नंबरों के मुताबिक ही भुगतान किया जाएगा और एक दिन में 25 ग्राहकों का ही भुगतान हो सकेगा। इधर ग्राहकों की शिकायत थी कि उन्हें इस तरह के कोई नबंर की जानकारी नहीं है, इसलिए वे अपने खाते से राशि की निकासी के लिए आ गए हैं।

About Post Author

You may have missed