रामविलास पासवान की दो टूक : वे चिराग के हर फैसले के साथ, चिराग का हर फैसला मान्य

पटना। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के जदयू के प्रति तल्ख अंदाज पर चुप्पी साधते हुए लोजपा के संस्थापक अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामिवलास पासवान ने गुरुवार को स्पष्ट कर दिया कि वह चिराग पासवान के हर फैसले के साथ हैं। बिहार संसदीय बोर्ड की गुरुवार को होने वाली बैठक के ठीक पहले रामविलास पासवान ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि चिराग बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जो भी फैसला लेंगे, वह उन्हें मान्य होगा।
रामविलास ने कहा कि पार्टी में अब चिराग ही सब कुछ हैं। मेरा कुछ वश नहीं चलता। पार्टी अपने अध्यक्ष अ‍ौर संसदीय बोर्ड के हिसाब से चलती है। चिराग लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। पार्टी को लेकर निर्णय लेने का उन्हें अधिकार है। रामविलास ने अपनी बात करते हुए कहा कि उनके नेता तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने गरीबों के लिए काफी काम किए हैं। नीतीश कुमार के बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं कहा।
रामविलास के इस वक्तव्य के बाद अब यह संकेत मिलने लगे हैं कि लोजपा अ‍ौर जदयू के बीच सीटों को लेकर चल रही तल्खी आने वाले समय में और बढ़ेगी। यह भी साफ है कि लोजपा एक तय नीति के तहत इस प्रकरण को आगे बढ़ाएगी। रामविलास पासवान सहित पूरी पार्टी भाजपा के साथ अपने पुराने गठबंधन की बात करते हुए सीटों की बात करेगी। यह भी तय है कि अब आने वाले समय में लोजपा कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का मामला आगे बढ़ाएगी।

You may have missed