December 5, 2025

BIHAR : स्वास्थ्य केंद्रों में सोलर सोल्यूशन को अपनाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पटना। सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (सीड) ने बिहार के स्वास्थ्य केंद्रों में विकेंद्रीकृत अक्षय ऊर्जा (डेसेंट्रलाइज्ड रिन्यूएबल एनर्जी-डीआरई) की सकारात्मक भूमिका पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध डॉक्टरों और हेल्थ प्रोफेशनल्स ने भाग लिया, जिन्होंने राज्य सरकार से स्वास्थ्य क्षेत्र में डीआरई समाधानों को व्यापक रूप से लागू करने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया, ताकि पब्लिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हो सके और ग्रामीण स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ सके। इस मौके पर बिहार वॉलेंटरी हेल्थ एसोसिएशन के डॉ. राजू शर्मा ने कहा, यह आयोजन एक पब्लिक कैंपेन “बोलेगा बिहार” का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य राज्य में समग्र विकास सुनिश्चित करने की रणनीति के केंद्र में डीआरई सोल्यूशन्स को रखना है, ताकि इसके जरिए जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से निबटने में सक्षम अर्थव्यवस्था का निर्माण और जनस्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ कर बिहार को सततशील प्रगति की राह पर अग्रसर किया जा सके।


इसी कड़ी में पटना के कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल के समीप सोलर एनर्जी पर आधारित एक बिलबोर्ड बैनर को लगाया गया है, ताकि इसके जरिए सोलर सोल्यूशन के लाभों के प्रति जनजागरूकता का प्रसार हो। प्रतिदिन 1.5 किलोवाट से चलने वाले इस बैनर में जितनी सोलर ऊर्जा लगी है, उतने से किसी हॉस्पिटल में प्रतिदिन 10 वेंटीलेटर चलाये जा सकते हैं (एक वेंटीलेटर के लिए आम तौर पर 80 से 150 वाट लगता है) और कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। जनजागरूकता के लिए सौर ऊर्जा चालित यह बैनर आगामी 26 फरवरी तक लगा रहेगा।

You may have missed