राजधानी में बड़ा प्लॉट कब्जाने का षड्यंत्र, डर के साये में भूस्वामी

पटना। राजधानी के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित राजेन्द्र नगर, रोड नंबर 6 में निशा देवी मंदिर के पास की तकरीबन 16 कट्ठा, 17 धुर और 8 धुरकी जमीन पर असामाजिक तत्व के लोग जबरन कब्जा करना चाहते हैं। ये कहना है उक्त जमीन के भूस्वामी संजीत कुमार गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता और उनके वकील का। जिन्होंने दो वर्ष पूर्व ही उक्त जमीन आलमगंज के तुलसी मंडी के रहने के वाले अमरनाथ, पिता स्व. विजय साव से 31 लाख में खरीदा था। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर आरोप लगाते हुए आशंका व्यक्त किया कि उनकी जमीन पर एक संगठन से जुड़े लोग कब्जा जमाना चाहते हैं। पिछले दिनों जब वे उक्त जमीन पर चारदिवारी का निर्माण करवा रहे थे। तब उन्हें 15-20 की संख्या में रहे लोगों ने डंडा-लाठी के बल पर न सिर्फ रोका, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने यह भी बताया कि उनके साथ इस तरह की घटना एक वर्ष पहले भी घटी थी, उसके बाद उक्त जमीन पर धारा 144 लगा दिया था, बाद में कोर्ट ने मेरे पक्ष में फैसला दिया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस बाबत स्थानीय थाना को ओवदन दिया और पुलिस ने कार्रवाई भी की है, परंतु पीड़ित ने उन लोगों पर फर्जी कागजात दिखाकर पुलिस को बरगलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हम कोर्ट की शरण में जाएंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं उक्त संगठन से जुड़े पदाधिकारियों से एक साल पूर्व बात भी की थी लेकिन वे लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं।


कागजात दिखाते हुए भूस्वामियों ने बताया कि निगम सर्वे खतियान वर्ष 1932-33 के अनुसार इस जमीन के दखलकार सैयद मो. इब्राहिम खान उल्लेखित है। इसकी सत्यता पटना नगर निगम सर्वे खतियान वर्ष 1932-39 और उप नगर आयुक्त पटना के पत्रांक 16587, 12 दिसंबर 2019 के अवलोकन में कही जा सकती है। वहीं हमने सूचना के अधिकार के तहत भी जब इस जमीन को लेकर जानकारी मांगी तो मुझे बताया गया कि कागजात न्यायालय में उपलब्ध नहीं हैं। यानी उक्त जमीन सरकार द्वारा भूअर्जित नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे जान का खतरा है और अपनी संपत्ति को भी खतरा है।

You may have missed