राजधानी एक्सप्रेस में महिला एवं किशोरी के साथ छेड़खानी की घटना की निंदा

पटना। बिहार दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष बीपी शर्मा, महासचिव नन्द किशोर प्रसाद, सचिव शोएब कुरैशी, मंजुल कुमार दास, राज किशोर राय, केबी राय, बालेश्वर शाह एवं अन्य पदाधिकारियों ने हावड़ा व भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही महिला एवं नाबालिग किशोरी के साथ मिर्जापुर एवं प्रयागराज स्टेशनों के बीच छेड़खानी की घटना की कड़ी निंदा की है और चिंता व्यक्त की है कि जब वीआईपी ट्रेन में महिला एवं किशोरी सुरक्षित यात्रा नहीं कर सकते हैं तो अन्य एक्सप्रेस के ट्रेनों में कैसे महिला एवं किशोरी सुरक्षित यात्रा कर पायेंगी। संघ ने रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं रेल मंत्रालय से मांग किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाये और ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाई जाये।

You may have missed