राजद में मिलिट्री शासन नहीं चलेगा, रघुवंश का नीतीश के प्रति उमड़ा प्रेम

पटना। कल तक सीएम नीतीश के प्रति आग उगलने वाले राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को अचानक से सीएम नीतीश के प्रति प्रेम उमड़ पड़ा है। राजद का हाल ही में कमान संभालने वाले प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से नाराज चल रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता व राजद सुप्रीमो के करीबी रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार भाजपा का साथ छोड़कर वापस आ जाएं तो मैं अपने पार्टी से झगड़ा करने को भी तैयार हूं। मंगलवार को रघुवंश प्रसाद सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि पार्टी में मिलिट्री शासन नहीं चलेगा।
बता दें कि दो-तीन दिन पूर्व रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी द्वारा सुस्त रवैया अपनाने का आरोप लगाया था। उन्होंने इस विषय में लालू से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा था कि अभी तक कोई समिति नहीं बनाई गई है। उनके चिट्ठी बम को लेकर बिहार की राजनीतिक गलियारे में भूकंप आ गया था। रघुवंश सिंह के समर्थन में राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने भी मोर्चा संभाल लिया था। राजद की अंदरूनी कलह सामने आने के बाद सदन में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने डैमेज कंट्रोल करते हुए कहा था कि ये तो अच्छी बात है कि कोई पार्टी में चुनाव तैयारी को लेकर कमियों को बता रहा है, इससे पार्टी को फायदा होगा। हमें उस कमी को दूर करने का मौका मिलेगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि रघुवंश प्रसाद सिंह और जगदानंद सिंह में पहले से तनातनी रही है लेकिन जब से जगदानंद सिंह को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, तब से दोनों के बीच तल्खी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है।

About Post Author

You may have missed