राजद ने नया पोस्टर जारी कर सीधे सीएम नीतीश को दिया जवाब

पटना। बिहार में जदयू-राजद के बीच पोस्टर वार का दौर जारी है। दोनों पार्टियां इस चुनावी वर्ष में एक-दूसरे पर पोस्टर के जरिए हमला करने में थोड़ा सा भी नहीं चूक रही है। बीते दो महीनों से जारी सियासत के इस जंग में दोनों पार्टी ताबड़तोड़ पोस्टर जारी कर कटाक्ष कर रही है और बिहार की जनता खूब मजे ले रही है। एक बार फिर राजद ने नया पोस्टर जारी करते हुए जदयू के पोस्टर का जवाब दिया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधा जवाब दिया है। अपने नए पोस्टर में राजद ने मुख्यमंत्री को नीतीश कुमार केटिंग कहकर संबोधित किया है, जो पोस्टर में सबसे नीचे के हिस्से में लिखा गया है। जबकि पोस्टर के ऊपरी हिस्से में लिखा है काम नहीं किया, काम नहीं गिनाऊंगा, 15 साल का काल्पनिक डर दिखाता रहूंगा, सरकारी खर्च पर पब्लिसिटी करता रहूंगा। उसके नीचे नीतीश कुमार की तस्वीर लगी है और लिखा गया है कि माफिया को आवास पर बुलवाऊंगा। जनता को भरमाऊंगा। पटना को पानी में डुबाऊंगा। अखबार में अपनी तारीफ छपवाऊंगा। अपराधियों को पनाह दूंगा। टीवी पर चेहरा चमकाऊंगा। प्रचार पर झूठ फैलाऊंगा। रेडियो पर अपना गुणगान कराऊंगा। बच्चों को लाइन में लगवाऊंगा। मूंछ-तोंद वालों को बचाऊंगा।


बता दें बीते शुक्रवार को जदयू ने राजद के खिलाफ पोस्टर जारी करते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव पर सीधा निशाना साधा था, जिसमें लिखा था परिवार मोह के प्यार में, पहुंच गए होटवार में। जिस धरा पर नरसंहारों में रक्त गिरे उसका शासक नकारा था। भ्रष्ट अपना आचार किया, दूसरों को नसीहत देता है, कभी ये न किया, कभी वो न किया, कभी धर्म-कभी जाति की दुहाई देता है। परिवार के नाम पर भ्रष्टाचार सुनाई देता है।

You may have missed