लालू यादव से मिले जदयू एमएलसी, बोल दी बड़ी बात

पटना। रांची के रिम्स अस्पताल में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू यादव से जदयू के विधानपार्षद जावेद इकबाल अंसारी ने शनिवार मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि बिहार में नेतृत्व परिवर्तन होना चाहिए। बिहार को अब युवा नेतृत्व की जरूरत है। जदयू एमएलसी ने कहा कि मैं लालू यादव का शिष्य हूं और लालू यादव मेरे राजनीतिक जन्मदाता हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए ही मैं उनसे मिलने आया था। उनसे मुलाकात हो गई। बता दें कि सीएए, एनआरसी को लेकर जदयू के अंदर भारी उथल-पुथल जारी है। इस मुद्दे पर खिलाफत करने वाले पवन वर्मा और प्रशांत किशोर को पार्टी बाहर का रास्ता दिखा चुकी है। वहीं इन मुद्दों को लेकर मुस्लिम नेता, पूर्व राज्यसभा सांसद और जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने भी नीतीश कुमार को पत्र लिखकर उनके इस बिल के समर्थन करने के फैसले पर सवाल खड़े किए थे।

About Post Author

You may have missed