December 7, 2025

राजद ने की बिहार सरकार से सवा लाख करोड़ रुपए के पैकेज का खुलासा करने की मांग

पटना। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने केन्द्र सरकार द्वारा बिहार को मिले सवा लाख करोड़ रुपए के पैकेज का खुलासा करने की मांग राज्य सरकार से की है।
राजद नेता ने कहा कि गत 7 जून को भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने अपने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि प्रधानमंत्री द्वारा पूर्व में बिहार के लिये घोषित किये गये सवा लाख करोड़ रुपए का पैकेज पाई-पाई कर बिहार को दे दिया गया है। जबकि राज्य सरकार द्वारा बार-बार घोषित पैकेज को देने की मांग उठाती रही है और राज्य हित का खयाल रखते हुए राजद सहित अन्य विपक्षी दलों द्वारा भी बिहार को घोषित पैकेज देने की मांग होती रही है। अब केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा घोषित पैकेज का एक-एक पैसा बिहार को दे दिए जाने की घोषणा किये जाने के बाद राज्य सरकार की यह जिम्मेवारी बनती है कि वह राज्य की जनता के सामने केन्द्र द्वारा मिले पैकेज के पैसे का योजना वार खुलासा करे, साथ ही यह भी स्पष्ट करे कि अमित शाह जो बोले हैं, वह सही है तो फिर राज्य सरकार द्वारा इसे राज्य की जनता से क्यों छुपाया गया। यदि अमित शाह ने झूठ बोला है तो फिर राज्य सरकार चुप क्यों है। इसका प्रतिकार अथवा खंडन क्यों नहीं किया गया। साथ ही विशेष पैकेज के नाम पर बिहार की जनता को अब तक क्यों गुमराह किया जाता रहा।

You may have missed