राजद नेत्री ने कहा- बड़े मैदान में स्टॉल लगाकर सब्जी एवं फल बाजार को शिफ्ट करे प्रशासन

बाढ़। राजद नेत्री मधु सिंह के द्वारा बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच मास्क वितरित करने का क्रम लगातार जारी है। शुक्रवार को मधु सिंह की ओर से दरवेशपुरा, एकडंगा, लदमा, बेढ़ना, सिकंदरपुर, ढ़ीबर, महमदपुर, नवादा, रजपुरा, हरौली, रामनगर दियारा के विभिन्न टोलों, सबनीमा समेत लगभग 20 गांवों में राजद कार्यकर्ताओं ने मास्क बांटने को दिया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से ग्रामीणों को बचाने के लिए मास्क वितरण का कार्य आगे भी जारी रहेगा। साथ ही सरकार से उन्होंने मांग की कि गरीबों एवं असहायों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था सुचारू रूप से चलायी जाए ताकि कोई भी गरीब भूखा नहीं रहे।

राजद कार्यकर्ताओं से उन्होंने आग्रह किया है कि अपने आसपास और अपने गांव में गरीब असहाय और भूखे परिवार को चिन्हित करके उन्हें और प्रशासन को सूचित करें ताकि अविलंब उनको मदद पहुंचायी जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में लॉक डॉन का पालन सख्ती से कराना आवश्यक है और प्रशासन को इस पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने प्रशासन से मांग किया है कि हर एक बाजार के बगल में स्थित बड़े मैदान में स्टॉल बनाकर सब्जी एवं फल बाजार को शिफ्ट किया जाए और वहां प्रशासन अपनी देखरेख में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए खरीदारी सुनिश्चित की जाए।

About Post Author

You may have missed