राजद का बिहार बंद कल, मिला आटो चालकों का साथ, ठप रखेंगे परिचालन; आपातकालीन सेवाओं को मुक्त रखा गया : अरुण

पटना। राजद के शनिवार को बिहार बंद को आटो मेन्स यूनियन का साथ मिला है। राजधानी पटना के आटो चालक कल आॅटो परिचालन ठप रखेंगे। मालूम हो कि राजद के बिहार बंद को विपक्षी दलों में शामिल कांग्रेस, रालोसपा, वीआईपी, जेएपी, एचएएम समेत अन्य दलों ने समर्थन दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल की ओर से 21 दिसंबर को आयोजित बिहार बंद को आटो चालकों ने अपना समर्थन दिया है। वह शनिवार को बिहार बंद के दौरान आटो परिचालन ठप रखेंगे। यह फैसला यूनियन के महासचिव अजय कुमार पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में सुबोध कुमार, विनय प्रसाद, कमलेश कुमार केसरी, जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार यादव, महासचिव संतोष पासवान, तनवीर अहमद, मो इरफान, मो बदरुदीन, विजय कुमार सहित सैकड़ों आॅटो चालक उपस्थित थे। अजय कुमार पटेल ने राजधानी के सभी व्यावसायिक वाहन, आटो, बस, ई-रिक्शा, माल वाहक वाहन मालिकों एवं चालकों से बंद के समर्थन में अपने-अपने वाहनों का परिचालन बंद रखने की अपील की है।

बिहार बंद से आपातकालीन सेवाओं को मुक्त रखा गया है : अरुण यादव
भागलपुर। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया अरुण कुमार यादव ने बताया कि संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी के खिलाफ राजद द्वारा आहूत 21 दिसंबर को बिहार बंद को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तैयारी कर लिया गया हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के निर्देशानुसार युवा राजद के कार्यकर्ता प्रदेश से लेकर प्रखंड स्तर तक लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण ढंग से बिहार बंद को लेकर सड़को पर उतरेंगे। बिहार बंद के तहत शहर के सभी व्यपारिक प्रतिष्ठान,शिक्षण संस्थान, सिनेमा हॉल, पेट्रोल पंप, सिटी बस, टेम्पों, ऑटो, बड़ी वाहन इत्यादि सुबह से शाम तक बंद रहेंगे। बिहार बंद से केवल स्वास्थ्य सेवाओं, ऐम्बुलेंस सेवा एवं आपातकालीन सेवाओ को मुक्त रखा गया है।

You may have missed