राजद का बिहार बंद कल, मिला आटो चालकों का साथ, ठप रखेंगे परिचालन; आपातकालीन सेवाओं को मुक्त रखा गया : अरुण

पटना। राजद के शनिवार को बिहार बंद को आटो मेन्स यूनियन का साथ मिला है। राजधानी पटना के आटो चालक कल आॅटो परिचालन ठप रखेंगे। मालूम हो कि राजद के बिहार बंद को विपक्षी दलों में शामिल कांग्रेस, रालोसपा, वीआईपी, जेएपी, एचएएम समेत अन्य दलों ने समर्थन दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल की ओर से 21 दिसंबर को आयोजित बिहार बंद को आटो चालकों ने अपना समर्थन दिया है। वह शनिवार को बिहार बंद के दौरान आटो परिचालन ठप रखेंगे। यह फैसला यूनियन के महासचिव अजय कुमार पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में सुबोध कुमार, विनय प्रसाद, कमलेश कुमार केसरी, जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार यादव, महासचिव संतोष पासवान, तनवीर अहमद, मो इरफान, मो बदरुदीन, विजय कुमार सहित सैकड़ों आॅटो चालक उपस्थित थे। अजय कुमार पटेल ने राजधानी के सभी व्यावसायिक वाहन, आटो, बस, ई-रिक्शा, माल वाहक वाहन मालिकों एवं चालकों से बंद के समर्थन में अपने-अपने वाहनों का परिचालन बंद रखने की अपील की है।
