December 8, 2025

राजद एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों एवं प्रधान महासचिवों का मनोनयन, देखें सूची

पटना। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु द्वारा दिया गया जिलाध्यक्षों एवं प्रधान महासचिवों की सूची को अनुमोदित करते हुए प. चंपारण जिला के मानसरोवर राम को जिलाध्यक्ष एवं सुरेन्द्र दास को प्रधान महासचिव, बगहा के लालबाबू साह गोड एवं सुरेश राम, पूर्वी चंपारण के दिनेश राम एवं सुरेश मांझी, गोपालगंज के राजाराम मांझी एवं दिलीप बैठा, सीवान के चन्द्रमा पासवान एवं चन्द्रिका राम, सारण के डॉ. दिलीप कुमार चौधरी एवं शिव प्रसाद मांझी, हाजीपुर के वलेन्द्र दास, मुजफ्फरपुर के विजय कुमार पासवान एवं सुधीर कुमार राम, मुजफ्फरपुर महानगर के शंभू चौधरी एवं दिनेश पासवान, सीतामढ़ी के चंदन कुमार पासवान एवं रामचंद्र सदा, शिवहर के रामविनय पासवान एवं लक्ष्मण मांझी, मधुबनी के चन्ने सदा एवं अमरेन्द्र कुमार, दरभंगा के त्रयम्बकेश्वर कुमार एवं उमेश महतो, दरभंगा महानगर के नवीन पासवान एवं कन्हाई दास, समस्तीपुर के सत्यबिंद पासवान एवं रेणू राज, बेगूसराय के शिवनारायण राम एवं राजेश कुमार रजक, बेगूसराय महानगर के जवाहर पासवान एवं अरूण चौधरी, सुपौल के कामेश्वर पासवान एवं मुकेश सरदार, सहरसा के भीम कुमार भारती एवं सुभाष राम, मधेपुरा के योगेन्द्र राम एवं सिकन्दर ऋषिदेव, अररिया के बद्री लाल बिहारी एवं अखिलेश कुमार, किशनगंज के शिवलाल राम एवं संजय पासवान, पूर्णियां के विजय उरांव एवं रमेश पासवान, पूर्णिया महानगर के कंचना कुमारी, कटिहार के चम्पई किसकु एवं सुबे लाल पासवान, भागलपुर के प्रो. संजय रजक एवं मनोज कुमार पासवान, भागलपुर महानगर के महादेव प्रसाद दास एवं माघोहारी, बांका के सुमन कुमार पासवान एवं पंकज दास, मुंगेर के अषोक रजक एवं संजीत पासवान, मुंगेर महानगर के दशरथ पासवान एवं रिंकू पासवान, खगड़िया के डब्लू पासवान एवं सत्यम सदा, लखीसराय के विरेन्द्र भंडारी, शेखपुरा के शिवशंकर पासवान, जमुई के राजेश्वर दास एवं साहेब मांझी, नालंदा के रामाशीष चौधरी एवं सुजीत पासवान, बिहार शरीफ महानगर के रंजीत कुमार दास एवं सुरज कुमार, बाढ़ के अनिल कुमार पासवान एवं रामजनम, पटना के दिलीप कुमार दास, पटना महानगर के सुखु पासवान एवं प्रदीप रावत, भोजपुर के उपेन्द्र कुमार पासवान एवं रविनाथ राम, बक्सर के संतोष भारती भंगी एवं रवि पावान, रोहतास के सुषमा पासवान एवं दिलीप कुमार दास, कैमूर के मोहन राम एवं राजेन्द्र प्रसाद भास्कर, औरंगाबाद के सरूण पासवान एवं अनुज राम, जहानाबाद के रामबाबू पासवान एवं अरविन्द कु. चौधरी, अरवल के उमेश पासवान एवं योगेन्द्र रजक, गया के डॉ. प्रताप दास एवं महेन्द्र पासवान, नवादा के सीमाराम चौधरी एवं संजय कुमार रविदास एवं नवगछिया संगठन जिला के मंटुन पासवान को जिलाध्यक्ष एवं भोला दास को प्रकोष्ठ का प्रधान महासचिव मनोनीत किया गया है।

You may have missed