PATNA : राजघाट पुल पर पीसीसी सड़क की हालत जर्जर, चंद सालों में जगह-जगह उखड़ने लगी सड़क

फुलवारी शरीफ। बिहार राज्य पुल निर्माण के तहत पुनपुन-नौबतपुर और फुलवारी के सैकड़ों गांवों के आम आवाम को शहर से जोड़ने वाली पुनपुन नदी पर बने राजघाट नवादा पुल की हालत अब चंद सालों में ही जर्जर होने लगी है। इस पुल पर बनाये गये पीसीसी सड़क में जगह-जगह से चट कबड़ने लगे हंै। सड़क की मरम्मती कार्य जल्द नहीं होने से आने-जाने वाले वाहन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इलाके के स्थानीय निवासी शिक्षक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि राजघाट नवादा में निर्मित पुनपुन नदी पुल से आसपास के सैकड़ों गांवों के लोगों का पटना के साथ ही अन्य जगहों पर छोटे बड़े वाहन से आते-जाते हैं। इस सड़क की मरम्मत जल्द नहीं कराई गयी तो बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो जाएगी, जिसे आम नागरिकों को भारी परेशानियां उठानी पड़ सकती है। बता दें कि पुनपुन प्रखंड अंतर्गत करोड़ों की लागत से बने राजघाट नवादा पुनपुन नदी में निर्मित पुल का उद्घाटन 11 जून 2018 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गई थी।

About Post Author

You may have missed