रंगदारी का विरोध करने पर हम पार्टी के नेता पर हुआ जानलेवा हमला, प्राथमिकी दर्ज, आरोपी फरार

भागलपुर। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भागलपुर के महानगर अध्यक्ष अब्दुल साहिल शेख ने खुद के ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर ईशाकचक थाना में एक शिकायत पत्र देकर मोहम्मद इसराइल के पुत्र मोहम्मद छोटू, मोहम्मद अकबर एवं मोहम्मद इसराइल की पत्नी बीवी अलीखा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
अपने शिकायत पत्र में हम पार्टी के नेता घायल अब्दुल साहिल शेख ने बताया है कि वह मुहल्ला भिखनपुर गुमटी नं. 3 के अंतर्गत टैंक लाईन रोड, थाना-ईशाकचक के मूल निवासी हैं और समाज सेवा करते हुए वे बालू गिट्टी का कारोबार करते हैं। इसी सिलसिले में वह रविवार को सुबह 8:30 बजे बड़ी मस्जिद के पीछे झोपड़ी में ट्रैक्टर से बालू गिरा रहा था कि अचानक भीखनपुर गुमटी नं. 3 झोपड़पट्टी निवासी मो. छोटू, मो. अकबर और उसकी मां और बीवी अलीखा आए और गाली-गलौज करते हुए वहां पर बालू गिराने को लेकर बीस हजार रुपये की रंगदारी मांगने लगे। इन तीनों के द्वारा रंगदारी मांगने का जब साहिल शेख ने कारण पूछा को वे लोग कारण बताने की वजह उस पर टूट पड़े। साहिल शेख ने बताया कि मो. अकबर ने उसे पकड़ लिया और मो. छोटू ने अपने हाथ में लिए गड़ासा से उसे जान मारने की नियत से उनके सिर पर वार कर दिया। सिर पर वार होता देख साहिल शेख ने अपने हाथ से गड़ासे को रोकना चाहा, जिससे उसका हाथ कट गया और हाथ से काफी खून बहने लगा। इसी बीच मो. छोटू ने साहिल शेख के जेब से 23 हजार रुपये नगद एवं एमआई नोट5 कंपनी का मोबाइल छीन लिया तथा उसे जख्मी व आस-पास के लोगों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। जख्मी साहिल शेख ने बताया कि इस दौरान बीबी अलीसा भी गिर गई और उसे भी कुछ चोटें आई। तत्पश्चात साहिल शेख प्राथमिक उपचार के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा गया, जहां साहिल शेख के कटे हुए हाथ पर 17 टांके लगाकर प्राथमिक उपचार करते हुए उसे घर भेज दिया गया है।
इस बाबत ईशाकचक थाना प्रभारी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि साहिल शेख के शिकायत पत्र पर कांड संख्या 78/ 2020 भा.द. वि.341/323/ 504/ 506/324/384/370/ 307/34 आईपीसी दर्ज कर मामले की तहकीकात करने एएसआई भरत यादव को सौंपा गया है, वे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी फरार हैं, पर उसकी गिरफ्तारी शीघ्र होगी।
