यू-टर्न: अब ओवैसी की रैली में नहीं हेमंत के शपथ ग्रहण में जाएंगे मांझी

पटना। कांग्रेस और राजद के विरोध के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने यू-टर्न ले लिया है और कहा है कि वो अब हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने रांची जाएंगे। उनकी इस बात से महागठबंधन को राहत मिली है। बता दें कांग्रेस और राजद के विरोध के बावजूद मांझी असदुद्दीन ओवैसी के साथ किशनगंज की रैली में शिरकत करने की जिद कर रहे थे। जिससे बिहार में नए राजनीतिक समीकरण की बात कही जा रही थी, उसपर विराम लगता नजर आ रहा है। नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ असदुद्दीन ओवैसी की रैली किशनगंज में 29 दिसंबर को होनी है। पहले से जीतनराम मांझी ने कहा था कि जहां इसका विरोध होगा, वहां हम जाएंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि हम किससे पूछकर जाएगे, हमें कौन कहेगा? महागठबंधन में कौन नेता है? हम तेजस्वी यादव को नेता नहीं मानते।

About Post Author

You may have missed