January 24, 2026

यूनियन बैंक में उप क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में ओमप्रकाश ने किया पदभार ग्रहण

भागलपुर। यूनियन बैंक आफ भागलपुर के क्षेत्रीय कार्यालय में उप क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में ओमप्रकाश ने शुक्रवार को योगदान दे दिया। इससे पहले वे मुजफ्फरपुर व रांची में कार्यरत थे। मौके पर मौजूद बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक उपाध्याय ने ओमप्रकाश के क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में कार्यभार लेने पर प्रसन्नता व्यक्त की। वही बैंक के रीजनल मैनेजर ने कहा कि अब क्षेत्र में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार को और गति मिलेगी। यूनियन बैंक आफ इंडिया के ग्राहकों तक पहुंचने में सफलता मिलेगी।
बैंक के कानूनी सलाहकार केशव झा ने बताया कि बीते माह ही भागलपुर में बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारंभ हुआ है। अब यहां से पूर्व बिहार, कोसी और सीमांचल जिलों की शाखाओं का काम होता है। ग्राहकों को ऋण और अन्य जरूरी कामों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है।

You may have missed