यहां के किसानों की बल्ले-बल्ले, बढेंगी जमीनों की कीमतें, कॉलोनियों के विस्तार का मार्ग खुला

फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ प्रखंड के रामपुर फरीदपुर पंचायत के पसही गांव में बहुप्रतीक्षित सड़क फरीदपुर से नकटी भवानी तक निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है। इलाके के कई गांवों को एनएच 139 से जोड़नेवाली इस सड़क के निर्माण से पटना, बिहटा और दानापुर की ओर आने जाने में समय की काफी बचत होगी। इस इलाके के पसही, फरीदपुर, बिरणचक, मंझौली, कोर्रा समेत दर्जनों गांव में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। जिन इलाकों से होकर यह सड़क बन रहा है, उस इलाके के किसानों की जमीनों की कीमतें बढेंगी, जिसका फायदा उन्हें मिलेगा। वहीं इस चवर में पहले से कई कॉलोनियों के नाम पर जमीनों की बड़े पैमाने पर खरीद-बिक्री हो चुकी है, जिसमे अब कॉलोनियों के विस्तार, मकान निर्माण का कार्य भी शुरू हो जायेगा। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से चारों ओर से बीचो बीच घिरे रहने वाले हमारे गांव और खेत की किस्मत चमकने वाली है। इतना ही नहीं इस सड़क निर्माण के बाद नेशनल हाइवे 139 से शिवाला-नौबतपुर स्टेट हाइवे पर आवागमन काफी कम समय में हो पायेगा। इस सड़क निर्माण से रामपुर, फरीदपुर पंचायतवासियों एवं इस इलाके के पटना एम्स जाने वाले मरीजों को भी काफी फायदा मिलेगा। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 26 जनवरी को फरीदपुर दलितों की बस्ती में झंडातोलन के बाद उक्त सड़क निर्माण योजना की घोषणा एवं इसके निर्माण हेतु 4 करोड़ 24 लाख रुपये की स्वीकृति दी थी। इस सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ पंचायत के मुखिया नीरज कुमार के हाथों नारियल फोड़कर कर हुआ था।

You may have missed