December 9, 2025

मोदी सरकार 2.0 का पहला वर्ष रहा बहुत ही प्रभावशाली एवं चुनौतीपूर्ण : शबाना आजमी

भागलपुर (गौतम सुमन गर्जना)। केन्द्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष बहुत ही प्रभावशाली एवं चुनौतीपूर्ण रहा है। प्रभावशाली इसलिए कहा जाएगा, क्योंकि जनता के जनादेश, शासन की गति और सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक उन्होंने पहुंचाया है। मजबूत बुनियादी ढांचा इसलिए कहा जाएगा कि दशकों पुराने लटके मुद्दे, धारा 370, राम मंदिर, तीन तलाक जैसे मुद्दे को उन्होंने प्रथम वर्ष में ही कर दिखाया और चुनौतीपूर्ण इसलिए कहा जाएगा, क्योंकि कोविड-19 जैसे महामारी से लड़ने के लिए उन्होंने कठोर एवं मजबूत फैसला जनता के लिए लिया और जनता के हित में कार्य कर एक मिशाल पेश की है। इसमें अगर आजादी के बाद किसी सरकार का गिनती होगी तो वह मोदी सरकार के रूप में गिनी जाएगी। उक्त बातें नवगछिया रंगरा प्रखंड की जिला परिषद सदस्या सह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता शबाना आजमी ने प्रेस संवाददाता से कही।
उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर इसे भारत का अभिन्न अंग बनाया। शबाना ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने मुस्लिम बहनों के लिए अभिशाप बने ट्रिपल तलाक को गैरकानूनी बनाकर सभी मां-बहनों को सम्मान के साथ जीने का अवसर दिया, जिसकी प्रतिक्षा दशकों से थी। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान केंद्र सरकार के नेतृत्व में भारत ने दुनिया को राह दिखाई। देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ से ज्यादा का आर्थिक पैकेज घोषित किया और यह बेरोजगार युवाओं, महिलाओं के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मोदी सरकार ने 5 माह का राशन निशुल्क उपलब्ध कराया, इतना ही नहीं मोदी सरकार ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के खाते में 500, किसानों के खाते में 2000 रूपये भेजे हैं और साथ ही आठ करोड़ महिलाओं को तीन गैस सिलेंडर निशुल्क दिए गए।

You may have missed