August 20, 2025

मोकामा: होमगार्ड पर टूटे आटो चालक, सिर पर मारा गर्म तवा, एक हिरासत में

पटना। पटना जिला के मोकामा में आटो चालकों ने होम गार्ड जवान पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है, जिससे उसकी हातल गंभीर बनी हुई है। जयप्रकाश चौक पर वाहनों के बेतरतीब तरीके से लगाने पर होमगार्ड ने जब एक आॅटो चालक को हिदायत दी तो वो उलझ गया। देखते ही देखते उसके साथ तीन लोग एकत्रित हो गए और गार्ड को जमकर पीटा। यह वाक्या मोकामा थाना क्षेत्र के जयप्रकाश चौक पर मंगलवार को घटी। मिली जानकारी के अनुसार मारपीट के दौरान चाट के ठेले से उठाकर गर्म तवे को जवान के सिर में मार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक को हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तार की निशानदेही पर अन्य दो लोगों की खोज जारी है। वहीं गंभीर रूप में जख्मी होमगार्ड परमानंद चौधरी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें जयप्रकाश चौक पर सवारी के लिए आटो चालकों की काफी भीड़ रहती है। मंगलवार की सुबह चौक पर आटो चालकों ने बेतरतीब तरीके से गाड़ी लगा दी थी। इस वजह से ट्रैफिक जाम होने लगा। इसी को लेकर होमगार्ड परमानंद चौधरी ने एक आटो चालक को गाड़ी साइड करने के लिए कहा, जिसपर वह बिफर गया। कुछ देर बहस के बाद नौबत मारपीट पर आ गई। आरोप है कि होमगार्ड को आटो चालक और उसके दो भाईयों ने मारना-पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान चाट के ठेले पर रखा तेल समेत गर्म तवा उसके सिर पर दे मारा। बुरी तरह घायल गार्ड को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। गर्म तेल से झुलसने की वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इधर, सूचना पर पहुंची मोकामा थाने की पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर अन्य की खोज की जा रही है।

You may have missed