मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को दबाने की हो रही कोशिश: साहू
पटना। मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में सीबीआई के स्टेटस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने कहा कि बालिका कांड मामला उजागर होने के बाद समाज कल्याण मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा था और डबल इंजन के सहारे चल रही बिहार सरकार और अनेक अधिकारी कटघरे में आ गए थे। साहू ने कहा कि जब आज सीबीआई के जांच में 25 आईएएस अधिकारी तथा 71 अन्य अधिकारियों के संलिप्तता की बात सामने आई है। लेकिन इसको गंभीरता से लेने के बजाय हत्या होने न होने के पेंच में उलझा कर मामले को दबाने की कोशिश हो रही है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। साहू ने बताया कि यदि ऐसे संगीन अपराध और दर्दनाक हादसे के खिलाफ दोषियों पर कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो पार्टी इस अमानवीय कांड को लेकर फिर से व्यापक जनांदोलन करेगी।


