December 5, 2025

PATNA : मुख्य सचिवालय के टॉयलेट में एलडीसी की मौत, टॉयलेट शीट पर मृत पड़े हुए मिले

पटना। बिहार के मुख्य सचिवालय के टॉयलेट में एलडीसी (लोअर डिवीजन कलर्क) धर्मेंद्र बहादुर की मौत हो गई। वे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कार्यरत थे। सहकर्मियों के मुताबिक उन्हें पहले से फेफड़े की बीमारी थी। उनकी उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है।
धर्मेंद्र बहादुर मूल रूप से सहरसा जिले के रहनेवाले थे। घर में उनकी पत्नी और सात-आठ साल का एक बेटा है। पटना के राजवंशी नगर में रहते थे। उनके पिता इसी विभाग में थे। नौकरी के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी। पिता की जगह पर धर्मेंद्र को अनुकंपा के आधार पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में नौकरी मिली थी। मंगलवार को दफ्तर आने के बाद धर्मेंद्र बहादुर अपनी कुर्सी पर भी नहीं गए थे। सीधे, टॉयलेट चले गए थे।
घरवालों के मुताबिक, धर्मेंद्र अपनी स्कूटी से आफिस के लिए सुबह 11 बजे घर से निकले थे लेकिन 12 बजे तक आफिस नहीं पहुंचे। सहकर्मियों ने उनके घर पर कॉल किया तो धर्मेंद्र की पत्नी ने बताया कि वे तो 11 बजे ही आॅफिस के लिए निकल गए हैं। इसके बाद सहकर्मियों ने उनकी तलाश शुरू की। जब उनके टॉयलेट में होने का अंदेशा हुआ तो सबने दरवाजा खटखटाया। बार-बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो दरवाजे को तोड़ा गया। अंदर धर्मेंद्र बहादुर टॉयलेट शीट पर मृत पड़े थे। उनका शव एक तरफ लुढ़का हुआ था। यह देख सहकर्मियों के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
धर्मेंद्र बहादुर के सहकर्मियों ने बताया कि इन दिनों वे कुछ तनाव में दिख रहे थे। वे फेफड़े की बीमारी से ग्रस्त थे और उनका फेफड़ा 50 परसेंट ही काम कर रहा था। उनको डायबिटीज भी थी। सांस फुलती थी, इसलिए हमेशा लिफ्ट से ही ऊपर चढ़ते थे। सोमवार को उन्होंने सहकर्मियों के साथ मंगलवार को डॉक्टर से दिखाने की चर्चा भी की थी। इस तरह अचानक हुई मौत का कारण हार्ट फेल भी बताया जा रहा है। घटना के बाद सचिवालय थाने की पुलिस राजस्व एवं भूमि सुधार दफ्तर में पहुंची।

You may have missed