फतुहा : मुखिया समेत ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार पर राशन गबन करने का लगाया आरोप, नये राशन कार्ड का वितरण

फतुहा। उसफा पंचायत के अब्दुला चक गांव में ग्रामीणों ने मुखिया के नेतृत्व में वहां के पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ राशन गबन करने का आरोप लगाया है तथा इसके आलोक में ग्रामीणों ने बीडीओ से लेकर जिलाधिकारी तक को पत्र लिखा है।
ग्रामीणों के अनुसार पीडीएस दुकानदार उपभोक्ताओं को न तो पूरी राशन देता है और न ही पीओएस मशीन का प्राप्ति रसीद ही देता है। ग्रामीणों के अनुसार दाल का भी वितरण नहीं किया जाता है, इसकी शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से भी की गई थी। वहीं बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने इस संदर्भ में प्रखंड के पशुपालन पदाधिकारी को पीडीएस दुकानदार के शिकायत के आलोक में जांच करने तथा इसकी रिपोर्ट तीन दिन के अंदर सौंपने का निर्देश जारी किया है।

नये राशन कार्ड का किया गया वितरण
फतुहा। मंगलवार को वार्ड 14 में नगर निकाय के द्वारा नये राशन कार्ड का वितरण किया गया। राशन कार्ड का वितरण उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर किया गया। नगर निकाय के अनुसार, जो भी नये कार्ड बनकर आया है, उसे यथाशीघ्र उपभोक्ताओं के बीच वितरण कर दिया जाएगा। इस मौके पर विकास मित्र सरोज देवी के साथ-साथ नगर निकाय के कर्मी विनय शंकर व मोहम्मद सुलेमान मौजूद थे।