मां विंध्यवासनी क्रिकेट टूर्नामेंट का युवा राजद नेता ने किया उद्घाटन

पालीगंज। अनुमंडल मुख्याल्य बाजार स्थित गांधी खेल मैदान पर विगत कई वर्षो से आयोजित हो रहे पांच दिवसीय मां विंध्यवासनी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मंगलवार को पालीगंज विधानसभा के सामाजिक कार्यकर्ता सह युवा राजद नेता सुनील यादव ने किया।
मौके पर युवाओं और खिलाडियों को संबोधित करते हुए सुनील ने कहा कि आपलोग खेल जगत में तरक्की कर पालीगंज का नाम रौशन कीजिये। उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अब पहले वाली बात नहीं रही, खेलने से युवाओं के भविष्य बर्बाद नहीं होते। कोई भी खेल खेलों, खूब खेला करो ताकि देश-दुनिया में अपना नाम रौशन कर सको। टूर्नामेंट के पहले दिन अकबरपुर के टीमों के बीच खेला गया। डिहपाली की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर 12 ओवर में 60 रन बनाते हुए अकबरपुर टीम को 61 रनों जीत का लक्ष्य दिया। वहीं अकबरपुर की टीम बड़े ही आसानी से 10 विकेट से जीत हासिल किया। ज्ञात हो कि इस टूर्नामेंट का आयोजन पालीगंज स्पोर्ट्स कल्ब द्वारा किया गया है। जिसमें 16 टीम भाग ले रही। इसके फाइनल विजेता टीम को 7 हजार और उप विजेता को 4 हजार नगद इनामी राशि के साथ एक एक ट्रॉफी आयोजकों द्वारा दिया जाएगा। मौके पर आयोजक कर्ता सह सदस्यों मे बैजू प्रसाद, अभय शर्मा, मुखिया राकेश दास सहित अन्य खेल प्रेमी, खिलाड़ी व दर्शक मौजूद थे।
