September 18, 2025

PATNA : महिला का झोला काटकर उच्चकों ने उड़ाए 25 हजार रुपये

फतुहा। शनिवार को फतुहा चौराहा स्थित टेम्पो स्टैंड के पास उच्चकों ने एक महिला के झोले को ब्लेड मारकर 25 हजार रुपए उड़ा लिए। महिला को इस घटना की जब तक एहसास हुआ तब तक उच्चके वहां से फरार हो गया। पीड़ित महिला रोते बिलखते थाने पहुंची तथा इस संदर्भ में अज्ञात उच्चके के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी।
खिरोधरपुर निवासी बिंदु देवी की माने तो थाने के पास स्थित उज्ज्वीन फाइनेंशियल बैंक के एटीएम से 25 हजार रुपए की निकासी की। पैसे को एक पर्स में रखकर झोले में रख ली। इसके बाद महिला घर जाने के लिए चौराहा स्थित टेम्पो स्टैंड पहुंची। वहां उसने अपने झोले को देखा तो झोला कटा हुआ था तथा पैसे वाली पर्स गायब थे। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

You may have missed