PATNA : महिलाओं के यौन एवं प्रजनन मामले पर आशा कार्यकर्ताओं का ओरियन्टेशन

फुलवारी शरीफ। अन्तराष्ट्रीय संस्था “आईपास” के द्वारा पटना जिले में महिलाओं के यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं के विषय पर जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से फुलवारी ब्लॉक में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर ग्रामीण व अशिक्षित महिलाओं को जागरूक करने के टिप्स दिए गए। संस्था के द्वारा बताया गया कि पटना जिला में इस विषय पर शोध कार्य में यह पता चला कि काफी महिलाओं में जानकारी की कमी है। इतना ही आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी इन समस्याओं के बारे में जानकारी की कमी है तथा उन्हें प्रशिक्षण की जरूरत है ताकि वो अपने यहां महिलाओं को उचित सलाह दे सकें। उचित सलाह नहीं मिलने के अभाव में बहुत सारी महिलाओं की जान चली जाती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, फुलवारी शरीफ में आयोजित आशा कार्यकर्ताओं को ओरियन्टेशन में वरिष्ठ प्रशिक्षक और अनुसंधान अधिकारी रघुपति सिंह एवं प्रशिक्षक अनुसंधान अधिकारी विजया लक्ष्मी ने गर्भ समापन एवं परिवार नियोजन के बारे में बहुत ही सरल तरीके से बताया। कार्यकर्ता श्याम कुमार ने भी सुरक्षित गर्भपात एवं परिवार नियोजन के बारे में बताया। कार्यक्रम के जरिये करीब 35-40 आशा कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. राज कुमार चौधरी एवं अम्बिका कुमार ( बीपीएम) ने भी परिवार नियोजन एवं गर्भ समापन के संबंध में तकनीकि एवं कानूनी जानकारी दिया। मौके पर हेल्थ मैनेजर शिप्रा चौहान ने भी महिलाओं को कैसे जागरूक करना है, इस पर चर्चा की।

About Post Author

You may have missed