September 17, 2025

PATNA : महाप्रबंधक ने किया भारतीय रेल का प्रथम इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन

पटना। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने शुक्रवार को पटना जंक्शन एवं पाटलिपुत्र स्टेशन पर भारतीय रेल का प्रथम ईवी चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। यह चार्जिंग स्टेशन पटना जं. पर आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए उपयोगी होगा। साथ ही प्री-पेड ई-टैक्सी/ई-रिक्शा चालक भी इससे काफी लाभान्वित होंगे। ई-रिक्शा एवं अन्य इलेक्ट्रिक चालित गाड़ियों को यहां से रिचार्ज कराया जा सकता है। रिचार्ज के लिए शुल्क देय रहेगा। ई-क्रांति को एक नई दिशा प्रदान करने में पूर्व मध्य रेल की यह पहल मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री त्रिवेदी ने कहा कि पटना जं. भारतीय रेल का पहला स्टेशन है जहां ईवी चार्जिंग स्टेशन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, जो देश में ई-क्रांति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे स्टेशन पर यह पहली आॅल-इलेक्ट्रिक प्री-पेड टैक्सी सेवा है, जो यहां से शुरू किया जा रहा है। ईवी चार्जिंग स्टेशन में तीन अलग-अलग पोर्ट लगे हैं, जो पेट्रोल पंप में लगे नोजल वाली तकनीक पर कार्य करता है। इस अवसर पर दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार सहित मुख्यालय एवं दानापुर मंडल के वरिष्ठ उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed