BIHAR : 64वीं का साक्षात्कार और 65वीं की मुख्य परीक्षा अगले माह, महाजन से संभाला बीपीएससी अध्यक्ष का पदभार

पटना। 64वीं बीपीएससी का साक्षात्कार व 65वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन अगले माह होगा। मंगलवार को शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव आरके महाजन के द्वारा आयोग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते ही कामकाज की गति तेज हो गयी और अधिकारियों द्वारा अगले माह के प्रथम सप्ताह तक 64वीं बीपीएससी का साक्षात्कार और तीसरे सप्ताह तक 65वीं मुख्य परीक्षा को आयोजित करने की तैयारी शुरू हो गयी। बता दें आरके महाजन शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव पद से बीते सोमवार को ही रिटायर हुए। उनके रिटायर होने के साथ नीतीश सरकार ने महाजन को बड़ी जिम्मेवार सौंपते हुए बीपीएससी अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा। आज बीपीएससी के नये अध्यक्ष के रूप में कामकाज संभालने के बाद उनका पहला दिन आयोग के सदस्यों और वरीय अधिकारियों से भेंट मुलाकात और परिचय करने में बीता।
बुधवार को आयोग के अधिकारी उन्हें पीपीटी के माध्यम से आयोग के कार्य प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बतायेंगे, साथ ही वर्तमान में लंबित परीक्षाओं के बारे में भी विस्तार से बतायेंगे और उनके आयोजन के संदर्भ में अध्यक्ष का मार्गदर्शन भी प्राप्त करेंगे। चूंकि बीपीएससी ने बीते 20 जून को 65वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा के लिए 25, 26 और 28 जुलाई को संभावित तिथि के रुप में घोषित किया था, लेकिन परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका। लिहाजा सबसे पहले आयोग के अधिकारी इस परीक्षा का आयोजन करने का प्रयास करेंगे। 64वीं बीपीएससी का साक्षात्कार भी जल्द लेने पर भी जोर होगा। इसमें 1465 पदों के लिए 3799 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल होंगे, जिन्हें बीते 17 जुलाई को घोषित मुख्य परीक्षा के रिजल्ट में सफल घोषित किया गया है। लगभग डेढ़ महीने से ये अभ्यर्थी साक्षात्कार के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद 31वीं बिहार न्यायिक सेवा का पीटी लेने का प्रयास किया जायेगा। इसके लिए भी नौ अगस्त संभावित तिथि घोषित की गयी थी, लेकिन कोरोना की वजह से यह आयोजित नहीं हो सकी।

About Post Author

You may have missed