मसौढी : ट्रेन में 32 वर्षीय यात्री की गोली मारकर हत्या, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
संवाद सहयोगी, मसौढी। पटना-गया रेलखंड के पुनपुन स्टेशन पर बीते शुक्रवार की देर रात 63259 अप सवारी गाडी की एक बोगी में सवार 32 वर्षीय एक यात्री की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में सूचना पाकर जीआरपी ने शव को बोगी से बरामद कर लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। इस संबंध में मृतक मो. मोजीद की पत्नी रूही प्रवीण ने जीआरपी में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिली जानकारी के मुताबिक पुनपुन थाना के जटडुमरी निवासी मो. अलीमोद्दीन का पुत्र मो. मोजीद बीते शुक्रवार की देर रात 63259 अप सवारी गाडी से पटना से अपना घर लौट रहा था। इसी दौरान ट्रेन जैसे ही पुनपुन स्टेशन पर खडी हुई ट्रेन के उसी बोगी में सवार बदमाशों ने पीछे से उसके सिर में एक गोली मार दी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पुनपुन स्टेशन पर ही ट्रेन से उतरकर पश्चिम दिशा की ओर भाग निकलें। सूचना पाकर तारेगना स्टेशन पर जीआरपी ने उक्त बोगी से शव को बरामद कर लिया और बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसरएच भेज दिया। इस बात जीआरपी थानाध्यक्ष दुगेंश कुमार शर्मा ने बताया कि उसके पास से उसका एक मोबाइल बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी रूही प्रवीण ने मृतक की किसी से कोई रंजिश न होने की बात कही। फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चल सका था। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई थी।


