September 18, 2025

मसौढी : जांच के बाद संदेहास्पद दंपति को भेजा गया पीएमसीएच

मसौढी। बुधवार को प्राथमिक जांच के बाद प्रखंड के एक गांव के संदेहास्पद एक दंपति को पीएमसीएच भेजा गया। इस बाबत अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. हरिश्चंद्र हरि ने बताया कि बुधवार को एक व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर अपनी जांच हेतु उनके पास आया। उसकी जांच में कोई ऐसा लक्षण तो नहीं पाया गया। लेकिन उसके आग्रह पर उसे जांच के लिए एंबुलेंस से पीएमसीएच भेज दिया गया। बाद में उसकी पत्नी को भी जांच हेतु पीएमसीएच भेज दिया गया।
34 लोगों की मेडिकल टीम ने की जांच
पीएचसी द्वारा गठित मेडिकल टीम ने बुधवार को विभिन्न गांवों में जाकर 34 लोगों की जांच की। इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ. रामानुजम ने बताया कि जांच के दौरान उनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं पाया गया। इस कारण उन्हे होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई।

You may have missed