मरकज में शामिल 37 जमाती मिले, 49 लोगों की तलाश जारी : डीजीपी
पटना। पटना समेत पूरे राज्य में लॉकडाउन प्रभावी दिख रहा है। दिल्ली के निजामुद्दीन में कोरोना वायरस का केंद्र बने मरकज में बिहार के 86 लोग शामिल हुए थे। इनमें से 37 लोगों का पता चल गया है। ट्रेस हो चुके लोगों का सैंपल लिया गया है और उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। बुधवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि तब्लीगी मरकज से आए लोगों की पहचान के लिए एटीएस को लगाया गया है। मरकज से आए 86 लोग बिहार के हैं। इनमें से 37 लोगों की ट्रैकिंग हो गई। पटना 17, बक्सर 13 और कटिहार में 7 मिले। बाकी 49 लोगों की तलाश की जा रही। कुछ लोग अभी राज्य के बाहर ही हैं। मरकज से 57 विदेशी भी बिहार आए थे, इनकी तलाश की जा रही है।
इस बीच तब्लीगी जमात के मरकज में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद बिहार प्रशासन की एक चूक सामने आई है। 23 मार्च 2020 को दीघा के एक मस्जिद में छिपे 12 विदेशी बरामद किए गए थे। स्थानीय लोगों के हंगामे के बाद पुलिस आई और किर्गिस्तान के सभी लोगों को एम्स ले गई। यहां इनकी कोरोना स्क्रीनिंग हुई। फिर इन्हें क्वारैंटाइन किया गया। तब्लीगी जमात में संक्रमण का मामला उजागर होने के बाद मंगलवार को इनका सैंपल लिया गया। ये लोग भी दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में शामिल हुए थे।


