मनरेगा कर्मियों ने किया मजदूरों को रोजगार दिलाने को लेकर बैठक
दुल्हिन बाजार। शनिवार को पटना जिला के दुल्हिन बाजार प्रखंड कार्यालय सभागार में मनरेगा कर्मियों ने मजदूरों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मनरेगा के नोडल पदाधिकारी शशि कुमारी ने बताया कि सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए गरीब कल्याण योजना चलाने का निर्णय लिया है। जिसमें सहयोग के लिए सरकार के 12 विभिन्न मंत्रालयों ने 50 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था किया है। यह बैठक केंद्र तथा राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर प्रवासी तथा स्थायी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए किया गया है। जिसमें अधिक से अधिक मजदूरों को मनरेगा की ओर से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विचार किया गया। मौके पर मनरेगा के पीओ प्रमोद कुमार, जेई वशिष्ठ कुमार सहित प्रखंड के सभी रोजगार सेवक मौजूद थे।


