December 11, 2025

मंत्री नीरज कुमार ने लालू यादव के बहाने झारखंड सरकार पर साधा निशाना

पटना। बिहार सरकार के सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने झारखंड सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि बिहार और झारखंड के चारा घोटाला के सजायाफ्ता कैदी लालू प्रसाद को अघोषित राजकीय अतिथि मानकर निदेशक रिम्स, रांची का बंगला दिया गया है। सवाल स्वाभाविक है। कोरोना संक्रमण की स्थिति में झारखंड सरकार ने यह फैसला लिया, लेकिन रिम्स रांची के कैदी वार्ड में 13 कैदी इलाजरत हैं तो अन्य कैदियों को यह विशेष सुविधा क्यों नहीं दी गयी?
मंत्री ने मीडिया को तस्वीर जारी कर दावा किया है कि निदेशक रिम्स के बंगला के नामपट्टिका को मिटा दिया गया। तो क्यों नहीं झारखंड सरकार निदेशक के बंगला के नामपट्टिका पर कैदी नं.- 3351, लालू प्रसाद का नाम दर्ज करवाती है, जिससे आम लोग यह देख सकें कि भ्रष्टाचार के पुरोधा यहां वास करते हैं। मंत्री ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद बंगले में एकांत में रहकर चिंतन मनन करेंगे कि राजनीति में सम्पत्ति सृजन एवं परिवारिक सत्ता को स्थापित करने के लिए क्या-क्या किया? नीरज कुमार ने झारखंड सरकार को सलाह दिया कि अपने विधायकों को सचेत कर दें। इनके परिवार के मायाजाल में पड़ कर कहीं सम्पत्ति दान न कर दें।

You may have missed