PATNA : मंत्री के पिता के नाम पर बने स्कूल में मिला अवैध शराब, इसके बाद सदन में….

पटना। राज्य में सरकार के एक मंत्री के भाई का नाम भी शराब के अवैध कारोबारी के तौर पर दर्ज है। उनका नाम पुलिस के एफआइआर में है। यह खुलासा मंगलवार को विधानसभा में भाकपा माले के विधायक अमरजीत कुशवाहा ने किया। इसके बाद सदन में शराबबंदी पर जमकर बहस हुई। श्री कुशवाहा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के बजट पर जारी बहस में हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय के पिता के नाम पर बने स्कूल में पुलिस ने छापामारी की थी। वहां से बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई। मंत्री के भाई को भी इस मामले में अभियुक्त बनाया गया है। राजद विधायकों ने भी शराबबंदी को जमकर कोसा।
विधायक श्री कुशवाहा का कहना था कि शराबबंदी मजाक है। इसने युवाओं को अवैध कारोबार में धकेल दिया। उन्होंने कहा कि शराब का कारोबार कानून से नहीं, जनता को जागरूक बनाने से होगा। विधायक ने कहा कि शराबबंदी से जिनका रोजगार चला गया है, उनके लिए वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शराब के अवैध कारोबार का रुपया सरकार के मंत्रियों तक पहुंचता है। राजद के रामकृष्ण सदा ने आरोप लगाया कि शराब का अवैध कारोबार घातक स्तर पर पहुंच गया है। राजद के बच्चा पांडेय ने कहा कि गांवों में शराब की होम डिलीवरी हो रही है।

About Post Author

You may have missed