PATNA : मंत्री के नीलकंठ अपार्टमेंट में घुसे तीन चोर लेकिन चोरी करने में रहे असफल, सीसीटीवी में कैद हुई हरकत

पटना। राजधानी पटना में चोरों को कहर जारी है। चोरों के आगे पटना पुलिस बेबश नजर आ रही है। अब चोरों ने बिहार सरकार में खनन एवं भूतत्व मंत्री के अपार्टमेंट को निशाना बनाने की कोशिश की, अगर समय रहते पड़ोसियों की नींद नहीं खुलती तो चोर हाथ साफ करने में तनिक भी देर नहीं लगाते।
मिली जानकारी के अनुसार, रुकनपुरा के आनंद विहार कॉलोनी में स्थित नीलकंठ अपार्टमेंट खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम का फ्लैट है। इस अपार्टमेंट में शनिवार की देर रात 3 चोर घुस आए। करीब 2:15 में 2 चोर अपार्टमेंट के अंदर चले गए। इसके बाद दो फ्लैट को बाहर से लॉक कर तीसरे फ्लैट में चोरी के लिए उसका ताला काट दिया। बगल के गायत्री अपार्टमेंट में भी चोरों ने हाथ साफ करने का प्रयास किया। चोरो ने यहां भी दो फ्लैट का ताला काट दिया।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे 3 चोर
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि 3 चोर सीढ़ियों के जरिए अपार्टमेंट में घुसे। पहला चोर फ्लैट के पास आकर रेकी करता है, जिसके बाद पीछे से उसके दो और साथी पहुंच जाते हैं। एक के हाथ में रॉड दिख रहा है। तीनों चोर चेहरे पर नकाब लगाए हुए हैं। एक-एक कर दो फ्लैटों में बाहर से ताला लॉक करते हैं। फिर तीसरे फ्लैट के पास पहुंच जाते हैं। जब वे ताला काट रहे थे, तो आवाज होने की वजह से अपॉर्टमेंट में कुछ लोगों की नींद खुल गई। शोरगुल होने पर तीनों पकड़े जाने के डर से अपॉर्टमेंट से भाग निकले। मामले की जानकारी मिलते ही अपॉर्टमेंट में पुलिस की टीम पहुंची और तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, लेकिन चेहरे पर नकाब रहने की वजह से चोरों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
