January 24, 2026

भ्रष्टाचार के कोरोना वायरस हैं लालू, सुशासन के वैक्सीन से हो रहा दर्द : मंत्री

पटना। जदयू नेता और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने राजद सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है। मंत्री नीरज कुमार ने लालू को भ्रष्टाचार का कोरोना वायरस बताया है और कहा कि सुशासन के वैक्सीन से उन्हें दर्द हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि लालू ने अपने शासनकाल में बिहार की आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और कानून व्यवस्था को अपनी अकर्मण्यता के कारण पंगु बना रखा था। इसी के परिणामस्वरुप पिछले तीन साल से रांची के होटवार जेल के कैदखाने में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए कैद हैं।
नीरज ने कहा कि अब सुशासन के वैक्सीन का ईजाद हो चुका है और इसका दर्द लालू प्रसाद को अच्छे से पता चल रहा है। लालू भ्रष्टाचार रुपी कोरोना के पुराने असाध्य मरीज हैं लेकिन हम भी पॉलिटिकल मजिस्ट्रेट हैं। इनकी कारस्तानी पकड़कर पोल खोल दी। नतीजा यह रहा कि कानून रुपी डॉक्टर ने इन्हें पकड़कर होटवार जेल में आइसोलेट कर दिया ताकि इनका संक्रमण यहां फैल न पाए और इनके भ्रष्टाचार के संक्रमण से बिहार सुरक्षित रहे।

You may have missed