PATNA : भाजपा का दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर संपन्न

पटना। भाजपा का दो दिवसीय मंडल कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर पटना महानगर के छह मंडलों में रविवार को संपन्न हुआ। ज्ञात हो कि भाजपा ने 4 से 14 फरवरी के बीच सभी मंडलों में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन का निर्णय गत जनवरी में राजगीर में हुए जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में लिया गया था, जो पार्टी के अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर योजना का हिस्सा है। इस प्रशिक्षण शिविर में मंडल स्तर के सभी पदाधिकारियों का भाजपा के सिद्धांत, उद्भव, विकास तथा विचार से लेकर 2014 तक की पार्टी के राजनीतिक यात्रा तथा 2014 के बाद की बदलती राजनीतिक पृष्ठभूमि के आलोक में भाजपा नेतृत्व में बदलाव के साथ-साथ कार्यकर्ता के व्यक्तित्व के विकास और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करने का प्रशिक्षण तथा सोशल मीडिया और कार्यपद्धति के द्वारा संगठन के विस्तार की चर्चा विभिन्न वर्ग सत्रों में कराया गया।
रविवार को पटना महानगर के गौतम बुद्ध मंडल, कृष्णा मंडल सहित छह मंडल में इस तरह के प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। जिसमें मंडल स्तर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इन शिविरों में आयोजित वर्ग सत्रों का संबोधन प्रदेश तथा जिला स्तर के अनुभवी तथा प्रशिक्षित नेताओं ने किया, जिनमें प्रदेश चुनाव सेल संयोजक राधिका रमण, मृत्युंजय झा, प्रो. अशोक सिंह, उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रमोद सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तथा वैशाली जिला प्रभारी सुबोध पासवान, जिला महिला मोर्चा संयोजक राजेश श्रीवास्तव, नीलरत्न घोष नीलू, राजू चौरसिया, विजय सिंह, संतोष यादव तथा क्षेत्रीय प्रभारी विमल कश्यप इत्यादि ने किया।

About Post Author

You may have missed