भागलपुर : दो अलग-अलग मामले में दो अपराधी गिरफ्तार, एक देसी कट्टा बरामद
भागलपुर। स्थानीय बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गोली चलाने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 19 जुलाई को संध्या बरारी थानांतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एमआईजी-88 के सेक्टर 02 के पास एक मकान में दो अज्ञात लड़कों ने गोली चला दिया था, जिसमें वादी आनंदी प्रसाद, पिता रामधनी महतो के लिखित के आवेदन के आधार पर कोतवाली (बरारी) में मामला दर्ज हुआ था। उक्त कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नगर पुलिस उपाधीक्षक राजवंश सिंह, थानाध्यक्ष बरारी, औद्योगिक तथा तिलकामांझी के द्वारा छापामारी करते हुए अभियुक्त सोनू कुमार, 21 वर्ष, पिता राज कुमार प्रसून को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल होंडा साइन को भी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में दहशत फैलाने के उदेश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया है। पिछले वर्ष मार्च 2019 में भी इसके द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की गई थी, जिसमें इंदु देवी जख्मी हो गयी थी। उसी केस में ये कुछ दिन पहले जेल से छुटकर आया था।
एसएसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में जिले के मधुसुदनपुर ओपी क्षेत्र में मंगलवार को 3 अपराधकर्मियों के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे। इसी क्रम में गश्ती गाड़ी को देखकर सभी भागने लगे। गश्ती दल के द्वारा पीछा कर एक को पकड़ा गया, जिसके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम लालजी कुमार पे. रीबन यादव सा. सीताकुंडडीह, थाना- मुफ्फसिल, वर्तमान सा. नया टोला मिर्जापुर, थाना-मधुसुदनपुर, जिला-भागलपुर बताया गया। अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। उक्त अपराधियों के विरुद्ध पूर्व से अपराधिक मामले दर्ज है।


