भाकपा माले ने बगैर राशन कार्ड ही गरीबों को मुफ्त राशन की मांग को लेकर पीटा थाली

फुलवारी शरीफ। भाकपा माले के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत सैकड़ों गांवों में भूख के खिलाफ थाली पीटा गया। भूखे पेट को भात दो, बगैर राशन कार्ड के गरीब-मजदूर परिवारों को मुफ्त तीन माह का राशन दो की मांग को लेकर कई गांवों में थाली पीटने का कार्यक्रम किया गया। भाकपा माले नेता गुरुदेव दास ने कहा कि हमें थोथा भाषन नहीं, हमें चाहिए भोजन और राशन। गुरूदेव दास ने बताया कि आज लॉक डाउन होने के कारण गरीब लोग के बीच भूखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं। कहा कि सरकार के तरफ से अभी तक कोई राहत नहीं मिली है, सिर्फ घोषणा और लफ्फाजी के सिवा। सरकार को कोरोना से लड़ना है तो गरीबों के खाली थाली में भात दो का मांग किया गया है। इसमें 3 महीना के मुफ्त राशन में एक क्विंटल राशन, 20 किलो दाल, तेल, साबुन सहित 5000 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिले। जिन गरीबों के पास राशन काड नहीं है, उन्हें भी आधार कार्ड पर राशन दिया जाए। सरकार ने घोषणा भी किया है कि जिनके पास राशन काड नहीं है उन्हें भी मिलेगा राशन लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। पटना डीएम से भी कहना चाहते हैं कि आप इसे गंभीरता से लेते हुए इस दिशा में कोई कारगर कदम उठाएं। फुलवारी के कन्हैया नगर में मनोज कुमार, ईसापुर नहरपुरा में मो. सफिक भाई, नया टोला मो. गोरख भाई, सकरैचा ललिन पासवान, सोता चक छोटू मांझी, पलंगा में भाकपा माले नेता कामरेड शरीफा मांझी, माधोपुर प्रहलाद पासवान, कोइरी बिगहा रंजन दास, सोरमपुर राजनीतिक देवी, अबदुल्लाह चक में निर्मला देवी सहित कई गांवों में लोग शामिल रहे।

About Post Author

You may have missed