बेबुनियादी आरोपों को राजद नेता अशोक आलोक ने बताया राजनीतिक षड्यंत्र
भागलपुर। बड़ी से बड़ी भूल पर भी मैं कभी अपने चेहरे पर आक्रोश को नहीं आने देता, क्योंकि मुस्कुराना मेरे स्वभाव में है और दूसरों को खुश देखना मेरे दिनचर्या और आदत में शामिल है। ऐसे में किसी को गाली-गलौज देकर उनके साथ मारपीट करने का तो कहीं से सवाल ही नहीं उठता है। उक्त बातें राजद नेता सह जिला परिषद सदस्य डॉ. अशोक कुमार आलोक ने मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर स्थित तांती टोला निवासी संजय तांती के द्वारा खुद पर लगाए गए बेबुनियादी और मनगढ़ंत आरोपों के विरोध में कही। उन्होंने इस आरोप को राजनीतिक षड्यंत्र व अपने सेवा कार्य के बदले बढ़ रही लोकप्रियता को कम करने का कुत्सित प्रयास बताया और कहा कि उस पर आरोप लगाने वाला खुद अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है और पूर्व में वह जेल भी जा चुका है। इसके अलावा वह लूट-हत्या आदि का भी आरोपित है।
गौरतलब हो कि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मूल निवासी स्व. नेपाली तांती के पुत्र संजय तांती ने डॉ. अशोक कु. आलोक व उनके कर्मठ साथियों के ऊपर अपने घर में घुसकर अपने और अपने परिवार वालों पर मारपीट कर जातिसूचक गाल-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर एससी-एसटी थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। अपने शिकायत पत्र में संजय तांती ने बताया है कि पूरे घटनाक्रम की उनके एक पड़ोसी ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था तो आरोपितों ने उसे भी खदेरकर कैमरा बंद करवा दिया।
इस बाबत डॉ. आलोक ने बताया कि दरअसल उनके फेसबुक पर संजय तांती के द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट करने का कारण पूछ-ताछ कर उनसे ऐसा नहीं करने के लिए उन्होंने अनुरोध किया गया था। उन्होंने बताया कि राजनीतिक षड्यंत्र के कारण उनके इस अनुरोध को विरोध का रूप दिया जा रहा है।


