BIHAR ELECTION : बेटी सुभाषिनी के लिए अस्पताल से शरद यादव ने की जनता से अपील, कहा- बेटी को दें आशीर्वाद

पटना। देश के कद्दावर नेता शरद यादव ने अपनी बेटी सुभाषिनी के लिए बिहारगंज की जनता से अपील की है कि वे उन्हें आशीर्वाद दें। यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि महागठबंधन की उम्मीदवार सुभाषिनी अब सिर्फ मेरी बेटी नहीं है, बल्कि आप सभी की बेटी है जो बिहारीगंज के विकास के लिए सदैव समर्पित रहेगी। सुभाषिनी को अपने आशीर्वाद के तौर पर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह के सामने वाला बटन दबा कर वोट करें और विजयी बनाए। मेरे जीवन में सब कुछ मैंने आप लोगों के लिए समर्पित किया है और अब उम्र के इस पड़ाव पर आपकी सेवा के लिए बेटी सुभाषिनी को सौंप रहा हूं।
शरद ने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मैं पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहा हूं और दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हूं। इस पत्र को लिखते समय मैं भावनात्मक भी हूं और हृदय की गहराइयों से खुश भी, ये बात मैं आप सभी से मिलकर कहना चाहता था लेकिन अस्वस्थ होने के चलते पत्र के माध्यम से अपनी बात रख रहा हूं।
उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने जीवन का हर पल मधेपुरा के लोगों के लिए समर्पित किया है, आपके सुख-दुख में साथ खड़ा रहा हूं और मधेपुरा के विकास की सदैव लड़ाई लड़ी है। बिहारीगंज मधेपुरा के विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। बिहारीगंज क्षेत्र में भी कई काम किए गए हैं। इतने काम किए हैं जिनकी व्याख्या करना यहां पर मुश्किल है। पिछले तीन दशकों से जब मैं वर्ष 1991 में मधेपुरा से संसद सदस्य चुना गया तब से आज तक यहां के लोगों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, जिसमें बिहारीगंज भी शामिल है। यादव ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि मेरी बेटी सुभाषिनी ने इस बार बिहारीगंज से विधानसभा चुनाव कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर महागठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर लड़ने का फैसला किया है। वह शिक्षित है और लोगों की सेवा करने का इरादा रखती है।

About Post Author

You may have missed