January 24, 2026

बेउर में अज्ञात विक्षिप्त की लाश मिलने से सनसनी

फुलवारी शरीफ। पटना के बेउर थाना के हसनपुरा रोड में एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो पता चला कि मृतक विक्षिप्त था और कुछ दिनों से इसी इलाके में भटकता फिरता था। थानेदार फूलदेव चौधरी ने बताया कि अज्ञात विक्षिप्त का शव बरामद किया गया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पा रही है।

You may have missed