September 18, 2025

बूथ और पंचायत स्तर पर हमारी पकड़ जितनी मजबूत होगी, प्रदेश में हमारी उपस्थिति उतनी ही दमदार होगी : उमेश कुशवाहा

पटना। बिहार जदयू मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में गुरूवार को क्षेत्रीय प्रभारियों की बैठक हुई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के निर्देशों के आलोक में हमें संगठन को नीचे तक धारदार बनाना है। बूथ स्तर पर पहले भी पार्टी के कार्यक्रम चलते रहे हैं। अब एक बार फिर कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू करना है। उन्होंने कहा कि बूथ और पंचायत स्तर पर हमारी पकड़ जितनी मजबूत होगी, प्रखंड, जिला और प्रदेश में हमारी उपस्थिति उतनी ही दमदार होगी। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही विभिन्न जिलो के दौरे पर भी निकलेंगे। बैठक के दौरान हर स्तर पर पार्टी के समर्पित साथियों की पहचान कर उन्हें महत्वपूर्ण स्थान देने पर जोर दिया गया। ऐसे साथियों के चयन की जिम्मेवारी क्षेत्रीय प्रभारियों को दी गई।
बैठक में पूर्व विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी एवं राष्ट्रीय सचिव रवीन्द्र सिंह के साथ ही ललन सर्राफ, डॉ. नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, चंदन कुमार सिंह, परमहंस, मृत्युंजय सिंह, सुनील कुमार, डॉ. अमरदीप, डॉ. विपिन कुमार यादव, पंचम श्रीवास्तव, रामगुलाम राम एवं आसिफ कमाल मौजूद रहे।

You may have missed