October 30, 2025

बूथ अध्यक्ष व बूध सचिव विधानसभा चुनाव में निभायेंगे अहम भूमिका: जदयू

पटना। जदयू कार्यालय में जिला जदयू पटना ग्रामीण के कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक जिलाध्यक्ष अरूण मांझी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें संगठन प्रभारी विनोद कुमार राय भी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए अरूण मांझी ने कहा कि पार्टी द्वारा बनाये गये बूथ अध्यक्ष व बूध सचिव आगामी विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभायेंगे। इसके लिए पार्टी ने पटना जिला जदयू को जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर हम खड़ा उतर कर पार्टी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करेंगे।
पार्टी द्वारा किये जाने वाले विधानसभा क्षेत्र सांगठनिक सम्मेलन हेतु जिला जदयू पटना ग्रामीण 27 दिसम्बर को बख्तियारपुर, 28 को फतुहा, 29 को मनेंर, 30 को पालीगंज, 31 दिसम्बर को मसौढ़ी और 5 जनवरी को विक्रम में तिथि निर्धारित की गई है। पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत से लेकर प्रखंड, जिलाध्यक्ष, जिला संगठन प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी तक इस सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। हर बूथ को सशक्त बनायेंगे। बैठक में निहोरा प्रसाद यादव, नन्द किशोर कुशवाहा, श्वेता विश्वास, शंभू नारायण सिंह, हरेन्द्र तांती, नीलम अब्बास चौधरी, मिथिलेश कुमार, देवेन्द्र कुमार, रामकिशोर वर्मा, रविन्द्र कुमार, ललन आजाद शत्रुध्न कुशवाहा ने भी विचार व्यक्त किये।

You may have missed