पटना के 37% उत्तरदाताओं ने माना, उनका जीवनसाथी उन्हें दे सकता है धोखा

पटना। हाटस्टार ने माइंडशेयर और उनोमर के साथ साझेदारी में हाल ही में अपने स्वतंत्र सर्वेक्षण के परिणाम जारी किए। जिसमें बेवफाई पर भारत के नजरिए को समझने का प्रयास किया गया है। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य है भारत में शादीशुदा लोगों के रिश्ते, जीवनसाथियों के बीच आपसी भरोसे और वफादारी के महत्व को समझना। इस अध्ययन के माध्यम से पटना के विवाहित लोगों की मानसिकता और सोच को समझने का प्रयास किया गया है। हाटस्टार आउट आफ लव के सर्वेक्षण के मुताबिक आधे लोग अपनी शादी में इन्सेक्योर महसूस करते हैं, 45 फीसदी लोग अपने जीवनसाथी को बिना बताए उनका फोन चैक करना चाहते हैं और 55 फीसदी लोग पहले से ऐसा कर चुके हैं। रोचक तथ्य यह है कि पटना से 67 फीसदी उत्तरदाताओं ने दावा किया वे अपने जीवनसाथी को बताए बिना उनका फोन चैक कर चुके हैं। पटना के 37 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनका जीवनसाथी उन्हें धोखा दे सकता है। उक्त साझेदारी में महानगरों एवं पहले स्तर के शहरों में 18 से 64 वर्ष के 1088 विवाहित लोगों पर सर्वेेक्षण किया, जिसमें पुरूष और महिला अनुपात 55:50 था। सर्वेक्षण डिजिटल रिवर सैम्पलिंग के आधार पर किया गया, इसमें भारत में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाली आबादी पर अध्ययन किया गया।

About Post Author

You may have missed