बिहार संग्रहालय का नाम रघुवंश बाबू के नाम पर करे सरकार : क्षत्रिय महासंघ
पटना। कंकड़बाग में क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर की अध्यक्षता में मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के असमायिक निधन पर महासंघ की ओर से आयोजित शोक सभा में केंद्र सरकार से जहां किसी योजना का नाम रघुवंश बाबू के नाम पर करने, वहीं राज्य सरकार से बिहार संग्रहालय का नामकरण रघुवंश बाबू के नाम पर करने का प्रस्ताव पारित किया। साथ ही प्रधानमंत्री से समाजवाद के रास्ते पर चलने वाले रघुवंश बाबू की तैल चित्र संसद कक्ष में लगाने की मांग की गई। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार विधानसभा परिसर में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने व उनके पैतृक गांव पानापुर पहेमी को उनके नाम पर आदर्श गांव करने की मांग की। शोक सभा में उपस्थित नेताओं में डॉ. विनय बिहारी भैया, राणा सिंह, मनोज सिंह, रत्नेश सिंह, विशाल प्रताप सिंह, नितेश सिंह कच्छवाहा, रणजीत कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, सोनू सिंह, टुन्ना सिंह, अर्जुन सिंह, पवन सिंह, आलोक सिंह, राजीव रंजन, अभिषेक कुमार ने एक सूर से बिहार की राजनीति में बेबाक बोलने वाला राजनेता बताया।


