बिहार विधान परिषद : जदयू से गुलाम गौस, कुमुद वर्मा और भीष्म साहनी को मिला टिकट

पटना। बिहार की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है। 9 सीटों के लिए होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर जदयू ने अपने 3 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पुराने किसी भी सदस्य को रिपीट करने की बजाय प्रोफेसर गुलाम गौस, कुमुद वर्मा और भीष्म साहनी को विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया है। मंगलवार को राज्यसभा सांसद एवं जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने उक्त नामों की घोषणा की। परिषद चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 25 जून है। जबकि 6 जुलाई को 9 सीटों के लिए चुनाव होना है।
नामों की घोषणा करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि पार्टी की कोर कमेटी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उम्मीदवारों के चयन के लिए अधिकृत किया था। मुख्यमंत्री ने 3 नए नाम तय किए हैं। सूत्रों के अनुसार भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी का उम्मीदवार बनना तय था। लेकिन मंगलवार की सुबह उनको मुख्यमंत्री आवास बुलाकर राज्यपाल कोटे से परिषद भेजने की जानकारी दी गई।

About Post Author

You may have missed