बिहार विधान परिषद चुनाव : 8 सीटों के लिए मतदान संपन्न, 102 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में कैद

पटना। कोरोना काल के बीच बिहार में गुरूवार को पहली चुनाव संपन्न हुई। बिहार विधान परिषद की आठ सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इसी के साथ 102 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में कैद हो गई। विधान परिषद के स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक पटना में 44.53 फीसदी, तिरहुत में 43.91 फीसदी, दरभंगा में 47.28 फीसदी, कोसी में 58.52 फीसदी मतदान होने की सूचना है। वहीं बिहार विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक पटना 55.30 फीसदी, सारण में 85 फीसदी, तिरहुत में 79.77 फीसदी और दरभंगा में 70.03 फीसदी मतदान होने की खबर है।
स्नातक क्षेत्र के लिए जदयू व कांग्रेस के 3-3 उम्मीदवार मैदान में
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की 4 सीटों के लिए जदयू और कांग्रेस के 3-3, राजद के 4 व भाजपा, राकांपा व माकपा के 1-1 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। वहीं अन्य निबंधित दल से एक और 44 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव में खड़े थे। इस प्रकार कुल 59 प्रत्याशी स्नातक चुनाव में खड़े थे। इनमें 58 पुरुष व 1 महिला प्रत्याशी हैं।
शिक्षक क्षेत्र के लिए भाजपा के 4 तो भाकपा के 3 थे प्रत्याशी
वहीं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा ने 4 तो भाकपा ने 3 प्रत्याशी चुनाव में उतारे। जबकि कांग्रेस, राजद व माकपा ने एक-एक और एक अन्य निबंधित पार्टी से प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इस क्षेत्र के लिए 32 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इस तरह कुल 43 प्रत्याशियों में 40 पुरुष व 3 महिला प्रत्याशी चुनाव में थे।

About Post Author

You may have missed